वाराणसी : लगातार बारिश ने शहर की सड़कों की हालत की सच्चाई उजागर कर दी है. मानसून की शुरुआत होते ही जगह-जगह सड़कें जर्जर हो गईं, जिससे आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. हालात ऐसे हैं कि शिवपुर क्षेत्र के गिलट बाजार चौकी के पास शहरी इलाके में ट्रैफिक पुलिस को बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन रोकना पड़ा. बताया जा रहा है कि संबंधित क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी (PWD) ने बिना सीवेज की मरम्मत किए ही सड़क पर ऊपर से बालू डालकर मार्ग को अस्थायी रूप से खोल दिया था. नतीजा ये हुआ कि बारिश पड़ते ही सड़क धंसने लगी और यातायात बाधित हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी लापरवाही केवल असुविधा ही नहीं, बल्कि हादसों को भी न्योता देती है. अब बारिश ने इन अधूरी तैयारियों की कलई खोल दी है.
वाराणसी के महेशपुर क्षेत्र में शनिवार को भारी बारिश के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पानी से भरी सड़क अचानक धंस गई, जिससे एक पिकअप वैन उसमें पूरी तरह फंस और डूब गई. देखते ही देखते वाहन का आधे से ज्यादा हिस्सा सड़क में समा गया. घटना के तुरंत बाद मौके पर क्रेन बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और पिकअप को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि चालक समय रहते वाहन से बाहर निकलने में सफल रहा, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
क्या कहना है लोगो का
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की सतह पहले से ही कमजोर थी, लेकिन समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गई, जिसका नतीजा यह घटना बनी. इस हादसे ने नगर निगम और संबंधित विभाग की लापरवाही पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. सड़क धंसने की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं. शहर की कई सड़कों पर जहां दिखावे की चमक नजर आती है, वहीं उनके नीचे की कमजोर बुनियाद आए दिन दुर्घटनाओं को जन्म दे रही है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को महेशपुर क्षेत्र में सामने आया, जहां सड़क धंसने से एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
गिरकर घायल हो रहे
महेशपुर बौलिया में चल रहे सिक्स लेन निर्माण कार्य के दौरान अहरौरा से भूसा लादकर आ रही एक पिकअप वैन अचानक सर्विस रोड पर धंस गई. गाड़ी का एक बड़ा हिस्सा सड़क में समा गया. हादसे में कोई जानहानि तो नहीं हुई, लेकिन लोगों में लोक निर्माण विभाग (PWD) की कार्यशैली को लेकर गुस्सा साफ नजर आया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान विभाग द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है.सर्विस रोड पर न तो पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम हैं और न ही संकेतक.लोगों का कहना है कि रोजाना कोई न कोई इस मार्ग पर गिरकर घायल हो रहा है.साथ ही, डिवाइडरों को बंद कर दिए जाने के कारण आम जनता को मात्र 500 मीटर की दूरी के लिए करीब 2 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
जितेंद्र सिंह ने क्या कहा
इस पूरे मामले में लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) जितेंद्र सिंह का कहना है कि सिक्स लेन मार्ग का काम अभी जारी है, और इसी कारण कई स्थानों पर सर्विस रोड अस्थायी रूप से ब्लॉक किए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोग विभाग द्वारा बंद किए गए रास्तों को स्वेच्छा से खोल देते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सर्विस रोड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी.