Rajeev Pratap: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब सचिव पद चुनाव का परिणाम मंगलवार देर रात आ गया जिसमें एक बार फिर भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जीत हासिल की. इस बार उन्होंने 100 से अधिक वोट से दूसरे उम्मीदवार भाजपा के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को मात दी. खास बात यह है कि इस चुनाव में अमित शाह, जेपी नड्डा, सोनिया गांधी, खरगे जैसे कई दिग्गजों ने मतदान किया.
सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पर राजीव प्रताप रूडी का 25 साल से कब्ज़ा है और वह सचिव है. इस जीत से यह साफ़ हो गया है कि वह इस पद पर बने रहेंगे. रूडी को 392 वोट मिले तो बालियान को 290 ही मिली. 100 से ज्यादा वोटों के अंतर से रूडी ने जीत दर्ज की.
राजीव प्रताप रूडी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और लंबे समय से संसद सदस्य हैं. वे वर्तमान में बिहार के सारण लोकसभा से सांसद है और कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. 1996 में वे पहली बार छपरा (अब सारण) लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. वे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और कई राज्यों में पार्टी के प्रभारी भी रह चुके हैं.
चुनाव जीतने के बाद राजीव प्रताप ने कहा कि यह जीत उनके पैनल की है. उनके पैनल में कोई एक दल नहीं बल्कि इस पैनल में कांग्रेस, सपा, TMC समेत कई दलों के नेता शामिल हैं. इतना ही नहीं उन्होंने साफ किया कि यह मेरे दो दशक का परिणाम है कि लोग मेरे पैनल में जुड़े हैं.
माना जाता है कि विपक्षी पार्टी से जुड़े सदस्यों ने राजीव प्रताप रूडी का समर्थन किया, जबकि बीजेपी के सदस्य बंटे हुए थे. उनमें से कई संजीव बालियान के पक्ष में थे. चुनाव में 11 कार्यकारी सदस्यों के पद के लिए 14 सदस्य मैदान में थे.