
UP: प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है. प्रदेश के पूर्वी जिलों में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले 24 घंटे में मिली राहत के बाद एक बार फिर लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. इतना ही नहीं वाराणसी में कल तेज धूप और उमस के बाद देर रात शुरू हुई छिटपुट बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है जिसके चलते कई जगह जलजमाव और जाम के स्थिति उत्पन्न हो गई है.
बता दें कि वाराणसी में देर रात से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है क्योंकि पिछले दो दिनों से पड़ रही उमस और गर्मी मैसम बदलने का संकेत दे रही थी. बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. दूसरी ओर मौसम में लगातार बदलाव से ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियां बढ़ने लगी हैं. कभी गर्मी तो कभी बारिश के कारण लोग कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं.
गौरतलब है कि लगातार हो रही बेहताशा बारिश के चलते अब किसानों को अपनी फसल की चिंता होने लगी है. इसका कारण है कि उमस और तेज धूप के बाद धान की फसल ख़राब हो रही है जबकि अन्य फसल बारिश के चलते सड़ने की कगार पर पहुंच गई है.
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आज गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत में भयंकर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.वहीं, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली,जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, कानपुर, फर्रुखाबाद, उन्नाव, बाराबंकी, अमेठी, रामपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर में कहीं मध्यम तो कहीं कम बारिश की संभावना है. इन जगहों पर आकाशीय बिजली के गरज चमक की आवाज भी सुनाई दे सकती है.
बता दें कि कल हुई बारिश के बाद आज सुबह से ही राजधानी में काले बादलों का डेरा है. आज लखनऊ में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ है. विभाग के अनुसार आज यहां दिन चढ़ने के साथ बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. इस दौरान अच्छी बारिश की भी संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.




