Varanasi: बीएचयू के तेलुगू विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. चेल्ला श्रीरामचन्द्र मूर्ति पर हमला कर उनका हाथ तोड़ने वाले आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. नुवांव में बुधवार की रात हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश के पैर में चोट आई. पकड़े गए आरोपित की पहचान प्रयागराज के रामनगर, मेजा निवासी गणेश पासी उर्फ प्रमोद के रूप में हुई. पूछताछ में उसने बताया कि इस हमले की साज़िश बीएचयू के पूर्व विभागाध्यक्ष ने रची थी.
बता दें कि घटना 28 जुलाई की शाम की है, जब प्रो. मूर्ति बीएचयू परिसर से बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे. रास्ते में एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोका और पीछे बैठे युवक ने रॉड से उनपर हमला कर दिया. इस हमले में प्रोफेसर के दोनों हाथ टूट गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं. लोगों की मदद से उन्हें तुरंत बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया. जानकारी पाकर घटना के अगले दिन बड़ी संख्या में बीएचयू के शिक्षकों ने सिंह द्वार पर धरना-प्रदर्शन भी किया था.
इस घटना की जांच के दौरान लंका पुलिस को सूचना मिली कि प्रोफेसर पर हमला करने वाला आरोपित नुवांव में छिपा है. आनन फानन में लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, बीएचयू चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी, रमना चौकी प्रभारी नवीन चतुर्वेदी, नगवां चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्र और अन्य टीमों ने इलाके की घेराबंदी की. अपने को घिरा देख आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश जख्मी हो गया जिसे दबोच लिया गया. मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी सरवनन टी, एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार और चितईपुर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार भी मौके पर पहुंचे.