
वाराणसी - विजयदशमी पर गुरुवार को बरेका मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही प्रभु श्रीराम के जयकारे लगने लगे. मेघनाथ और कुंभकर्ण का भी पुतला दहन किया जाएगा. एक दिन पहले प्रशासन ने बरेका के सभी प्रवेश द्वार खोल दिए थे. दोपहर तक सभी प्रवेश द्वारों पर भीड लगनी शुरू हो गई थी. पुतलों को खडा करने के लिए क्रेन की मदद ली गई.
जिला और बरेका प्रशासन के बीच बुधवार को बैठक में यह निर्णय लिया गया था. जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आदेश दिया था कि सभी प्रवेश द्वार पूर्व की तरह खोले जाएं. सुरक्षा और कानून व्यवस्था की दृष्टि से अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाए.एक दिन पूर्व बरेका ने विजयादशमी पर सुबह 10 बजे से सभी प्रवेश द्वार बंद करने का फरमान जारी किया था, जिसके विरोध में भाजपा समेत अन्य सामाजिक संगठन उतर गए थे. आनन-फानन में बरेका को अपना आदेश वापस लेना पड़ा.
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया था कि बरेका और जिला प्रशासन समन्वय समिति के निर्णय के अनुसार, बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) परिसर में 2 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व के अवसर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इस दौरान बरेका के सभी प्रवेश द्वार पूर्ववत व्यवस्था के अनुसार पूर्णतः खुले रहेंगे. आम नागरिकों और कर्मचारियों से अपील है कि वह विजयदशमी पर्व पर भारी भीड़ के दृष्टिगत जिला व पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पूर्णतः पालन करें और इस पर्व को सुरक्षित, आनंदमय एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में अपना सहयोग दें.




