वाराणसीः स्थानीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में सोमवार को मरीजों की संख्या ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पिछले साल एक दिन में अधिकतम 1907 मरीजों के पंजीकरण का रिकॉर्ड था, जिसे इस बार 2201 नए मरीजों ने पार कर दिया. साथ ही बड़ी संख्या में पुराने मरीज भी फॉलोअप के लिए अस्पताल पहुंचे.
छुट्टियों के बाद उमड़ी भीड़, अस्पताल में मरीजों का टूटा रिकॉर्ड
तीन दिन की अवकाश स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रविवार के बाद अस्पताल खुला तो हर विभाग में भीड़ उमड़ पड़ी. पर्चा काउंटर, ओपीडी, मेडिसिन वितरण केंद्र, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, ब्लड कलेक्शन, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एक्स-रे और ईसीजी जैसे सभी केंद्रों पर दोपहर तक लंबी कतारें लगी रहीं.
हालांकि, मरीजों की भारी भीड़ के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने सभी सेवाएं व्यवस्थित रूप से संचालित कीं. कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गोविंद प्रसाद ने बताया कि छुट्टियों के चलते एक साथ बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे, जिससे संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई. फिर भी अस्पताल की व्यवस्था इतनी चुस्त रही कि किसी मरीज को विशेष परेशानी नहीं हुई.