वाराणसीः स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकारी अस्पतालों में डिजिटल तकनीक की शुरुआत की है. अब मरीज पेटीएम सहित 10 मोबाइल एप्स की मदद से घर बैठे पर्चा बनवा सकते हैं, जिससे उन्हें अस्पतालों में लंबी कतारों में लगने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इस नई सुविधा में शामिल एप्स ड्रिफकेश, आभा, बजाज हेल्थ, आरोग्य सेतु, ईकेए केयर, हेल्थ-ई, रूज, हे डीओसी एआई और रक्सा हैं.
यह पहल खासकर उन मरीजों के लिए फायदेमंद है जो प्रतिदिन जनपद के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचते हैं. जिले के 52 सीएचसी और पीएचसी में रोजाना 20,000 से 30,000 मरीज आते हैं.
प्रमुख अस्पतालों की बात करें तो.
घंटों का काम हो रहा मिनटों में
कबीरचौरा के रमेश कुमार का कहना है कि पहले अस्पताल में पर्चा बनवाने में घंटों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब मोबाइल एप के माध्यम से यह काम कुछ ही मिनटों में हो जाता है, जिससे काफी राहत मिल रही है.
यह डिजिटल पहल स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ, तेज और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.