वाराणसी :महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संपादक, साहित्यकार और प्रखर राजनेता पं. कमलापति त्रिपाठी की 120वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को उन्हें स्नेहपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सुबह करीब 10:30 बजे इंग्लिशिया लाइन स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया.
पंडितजी के विचार और चिंतन अत्यंत प्रासंगिक
इसके बाद दोपहर 2 बजे हीरावती लेन, चांदमारी में आयोजित भव्य जयंती समारोह से पूर्व, उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पं. कमलापति त्रिपाठी के पौत्र राजेशपति त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में जब राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र के मूल्य और मान्यताएं संकट में हैं, ऐसे में पं. कमलापति जी के विचार और चिंतन अत्यंत प्रासंगिक हो गए हैं. उन्होंने कहा, “उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश के लोकतंत्र, इसकी महान परंपराओं और संविधान की रक्षा की जा सकती है तथा समाज में सौहार्द बनाए रखा जा सकता है.”
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ललितेश पति त्रिपाठी, विजयशंकर पांडेय, विजय शंकर मेहता, बैजनाथ सिंह, विजय कृष्ण राय अनु, आनंद मिश्रा, भूपेंद्र प्रताप सिंह, विपिन मेहता, पवन खन्ना, हिमांशु पांडेय, मनोज वर्मा मन्नू, विपिन पाल, अंशु वर्मा, गोरख यादव, धन्ना राजभर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.