चंदौली: जिले में पशु तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे पुलिस पर भी हमला करने से नहीं हिचक रहे. सोमवार की देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर चेकिंग के दौरान तस्करों ने एक वरिष्ठ उप निरीक्षक (SI) को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की. हादसे में दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
चेकिंग के दौरान हुई घटना
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ दरोगा शिवपूजन बिंद बीती रात नेशनल हाईवे पर मझवार चंदौली रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान पशुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी आई. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और सीधे पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास किया. साथ खड़े अन्य पुलिसकर्मी किसी तरह किनारे हटकर बच गए, लेकिन दरोगा शिवपूजन बिंद गाड़ी की चपेट में आकर घायल हो गए.
घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायल दरोगा को जिला अस्पताल पहुँचाया. डॉक्टरों ने बताया कि दरोगा की हड्डी में फ्रैक्चर है और उनका उपचार जारी है.
सैयदराजा बॉर्डर पर पकड़ी गई तस्करों की गाड़ी
घटना की सूचना तत्काल वायरलेस सेट के जरिए अन्य थानों में दी गई. पुलिस ने बैरिकेटिंग कर पशु तस्करों की पिकअप को सैयदराजा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर पकड़ लिया. वाहन कब्जे में ले लिया गया है और इसमें शामिल तस्करों की पहचान कर उनके पूरे नेटवर्क को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
लोगों में आक्रोश, पुलिस भी असुरक्षित
इस घटना के बाद आम लोगों में चर्चा है कि जब तस्कर पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर रहे हैं, तो फिर आम जनता कितनी असुरक्षित होगी। घटना के बाद से हाईवे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
Also Read : गायों की देखभाल के आधुनिक तरीकों से होंगे रूबरू, तीन दिवसीय राष्ट्रीय गो-सम्मेलन नवंबर में
एएसपी का बयान
मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनंत चंद्रशेखर (IPS) ने बताया कि, चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने दरोगा को घायल कर दिया था. उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. वाहन पकड़ा जा चुका है और तस्करों तक पहुँचने की कार्रवाई की जा रही है. बहुत जल्द इनके सरगना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.