
वाराणसीः बीएचयू के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ब्लॉक में भर्ती पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मानित बनारस घराने के विख्यात पंडित छन्नू लाल मिश्र से रविवार को चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा. इस दौरान उनके संग समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल भी था. अस्पताल में सांसद समेत अन्य नेताओं ने पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी चिकित्सकों से ली. साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों समेत उनकी पुत्री से मुलाकात कर पंडित जी के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

अखिलेश यादव का संदेश परिजनों को दिया
इस मौके पर सपा सांसद ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश द्वारा पंडित छन्नू लाल मिश्र को प्रेषित संदेश को साझा किया. साथ ही लेकर उच्च स्वास्थ अधिकारियों से वार्ता कर पंडित जी के स्वास्थ्य सम्बंधित संपूर्ण जानकारी ली. सांसद ने चिकित्सकों से उपचार की उचित व्यस्था पर जानकारी लेने के साथ सहयोग की अपेक्षा की.

प्रतिनिधिमंडल में ये नेता रहे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह, वाराणसी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान, सत्य प्रकाश सोनकर प्रमुख महासचिव अंबेडकर वाहिनी,पूर्व पार्षद वरुण सिंह ,संजय यादव , प्रदेश महासचिव युवानसभा अजय यादव , विवेक यादव, सचिन यादव के साथ दर्जनों सपा कार्यर्ता मौजूद रहे.




