
वाराणसी : विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के अर्दली बाजार स्थित जिला कार्यालय में भव्य पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विश्वकर्मा बंधुजन के साथ-साथ शिल्पकार,कारीगरों के अलावा बुद्धिजीवी वर्ग के साथ साथ पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया. सभी ने पूजन-अर्चन किया एवं उनके सृष्टि मे महान योगदान पर संगोष्ठी का आयोजन कर भगवान विश्वकर्मा के सृष्टि पर चर्चा की.

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विश्वकर्मा समाज के महानगर अध्यक्ष एवं सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा" ने कहा कि समाज में विकास, रचनात्मकता और श्रम-सम्मान की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लेने के लिए समाज को एकजुट होना पड़ेगा. उन्होने कहा कि देवताओं के दिव्य शिल्पी और वास्तुकार के रूप में ऋग्वेद एवं पुराणों में भगवान विश्वकर्मा को स्थान प्राप्त है. स्वर्गलोक, इन्द्रपुरी, पुष्पक विमान, द्वारका नगरी सहित अनेक महलों और यंत्रों का निर्माण उन्होंाने किया. इन्हें सृष्टि के प्रथम इंजीनियर और श्रम व कौशल के प्रतीक के रूप में भी जाना जाता है. इसी कारण विश्वकर्मा जयंती पर यंत्रों, औज़ारों, मशीनों, वाहनों व कार्यस्थलों की विशेष पूजा की परंपरा है. कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी संतोष यादव एडवोकेट "बब्लू" ने किया.


श्रम सम्मान को बढ़ावा देने की शपथ ली
कार्यक्रम के अंत में सभी ने समाज में समानता, कौशल विकास और श्रम-सम्मान को बढ़ावा देने की शपथ ली. कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा ", संतोष यादव एडवोकेट "बबलू", विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा, विश्वकर्मा बिग्रेड के जिलाध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा "बच्चा", पूर्व महानगर मिडिया प्रभारी संदीप शर्मा,सोनू विश्वकर्मा,अखिलेश यादव,हीरू यादव,सचिन प्रजापति,अजय यादव,मनोज यादव "गोलू",सुरेश पाल,रणजीत सिंह यादव,धर्म वीर सिंह आदि लोग उपस्थित थे. वही कल कारखानों में भी विश्वकर्मा जयंती मनाई गयी.

गोदौलिया विद्युत उपकेंद्र परिसर में विधिवत पूजा
गोदौलिया विद्युत उपकेंद्र परिसर में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूरे परिसर को सजाया गया और श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते दिखे . भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष कलश स्थापना कर आचार्य विनय कुमार शास्त्री ने विधिविधान से
पूजा-पाठ संपन्न कराया. इस दौरान राजेंद्र पाल ने परंपरागत औजारों के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा की. इस आयोजन में विद्युत विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. प्रमुख रूप से अधिशासी अभियंता तपन चटर्जी, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार चौधरी, अवर अभियंता शुभम जैन, संजय कुमार, महेश प्रसाद गौड़, विष्णु कान्त सिंह, मो. इमरान, रमेश, अशोक राम, सकल, रविन्द्र चौरसिया सहित कई कर्मियों ने भाग लिया. पूरे कार्यक्रम में धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव का माहौल देखने को मिला.





