Sunday, 23 November 2025

शिक्षक कभी नहीं होते रिटायर : रविंद्र जायसवाल

शिक्षक कभी नहीं होते रिटायर : रविंद्र जायसवाल
Sep 06, 2025, 08:08 AM
|
Posted By Gaandiv

वाराणसी: प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते है. समाज के बच्चों का भविष्य शिक्षक के हाथ में ही होता है और अभिभावक शिक्षक पर विश्वास करके उसे अपने बच्चों को सौंप देता है. ताकि वह उसके आगे का भविष्य और बेहतर बनाएं. रविन्द्र जायसवाल शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित जिले भर के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने के अवसर पर बोल रहे थे.

ALSO READ: नवरात्रिः वाराणसी में बंद रहेगी मांस-मछली की दुकानें, सफाई पर विशेष ध्यान



सजीव प्रसारण का किया अवलोकन

सकिर्ट हाउस में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान किया गया. साथ ही लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सीधा सजीव प्रसारण भी चलाया गया. इस दौरान उत्कृष्ट शिक्षकों के साथ रविंद्र जायसवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, प्रदीप अग्रहरि जी, जगदीश त्रिपाठी, मधुकर चित्रांश, चंद्रशेखर जी, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष एवं महामंत्री सहित मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण त्रिलोकी शर्मा एवं अन्य लोग मौजूद रहें.

मौजूद


आठ विकास खण्डों के शिक्षक हुए सम्मानित

इसके अलावा जनपद के समस्त आठ विकास खण्ड में शिक्षक दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया. इस दौरान विकासखंड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

रवींद्र जायसवाल