
वाराणसीः उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष रमाकांत निषाद ने कहा कि मछुआरा समाज को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. इस क्रम में सरकार की प्राथमिकता है कि मछुआरा समाज को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिले. इसके लिए उच्च गुणवत्ता की मत्स्य बीज आपूर्ति,मत्स्य क्रेडिट कार्ड,प्रशिक्षण व आधुनिक तकनीक,प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना पूरे प्रदेश में चलाई जा रही है. साथ ही जानकारी दी कि पहले इसमें काफी भ्रष्टाचार था लेकिन अब हमारे यहां लाटरी सिस्टम हो गया है जिसके कारण भ्रष्टाचार पुरी तरह से खत्म हो गया है.
मछुवारा समाज में जागरूकता की कमी को करेंगे दूर
रमाकांत निषाद बुधवार को वाराणसी में आयोजित मत्स्य विभाग एवं मत्स्य फेडरेशन के संयुक्त कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस मौके पर उन्होंने मत्स्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे अभियानों की जनता को दी जानकारी दी. कहा कि प्रदेश के मुखिया हो या देश के मुखिया दोनों ही लोगों द्वारा मछुवारा समाज के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही है. मछुवारा समाज में जागरूकता की कमी को दूर करने तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के प्रचार - प्रसार के लिए ही वह यहां आए हैं. इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा महानगर अध्यक्ष योगेश सिंह पिंकू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और मछुआरा समाज उपस्थित रहे.




