
वाराणसी: चितईपुर थाना क्षेत्र के विवेकानगर कॉलोनी में हुई एक सनसनीखेज वारदात ने
पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. जिस युवक की एक प्रोफेसर ने पढ़ाई में मदद कर इंजीनियर बनाने में अपना जी जान लगा दिया अब वही उनके लिए जान का खतरा बन गया है. गौरव नामक इस युवक ने रिटायर्ड प्रोफेसर प्रेमचंद्र पांडेय के घर दिनदहाड़े घुसकर उनपर पेचकस से हमला कर दिया. हमले में प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए और शोर मचाने लगे. शोर सुनकर उनकी पत्नी बाहर आई और साहस दिखाते हुए युवक को पड़ोसियों की सहायत से पकड़ लिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद
वहीं इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ दिख रहा है कि आरोपित पहले गाड़ी से आता है, फिर दीवार लांघकर घर की अंदर प्रवेश कर जाता है. इसी के साथ प्रोफेसर जैसे ही दरवाजा खोलते हैं वह उन पर तुरंत अपने साथ ले गए पेचकस से हमला कर देता है.
पहले भी युवक कर चुका था हमला, कार्रवाई न होने पर किया दुस्सासहस
घायल प्रोफेसर ने बताया कि आरोपिय युवक उनका पुराना परिचित है. वह पहले उनके साथ रह चुका है और उनके एक परिचित का बेटा है. कि उन्होंने ही गौरव की पढ़ाई में मदद कर इंजीनियरिंग तक पहुंचाया था, लेकिन वही अब उनके लिए जान का खतरा बन चुका है. गौरव पहले भी उन पर एक दो बार हमला कर चुका है जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी. लेकिन पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई न होने के कारण उसका मन बढ़ गया और उसने आज इतना बड़ा कदम उठा लिया.
घटना से क्षेत्र में दहशत
इस संबंध में थाना चितईपुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपिय युवक के आपराधिक इतिहास और पूर्व में की गई शिकायतों की जांच की जाएगी. दूसरी ओर इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं.




