वाराणसी: जिले में स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त के दिन ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. सरकार न केवल लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रही है बल्कि तिरंगा तैयार कर उन्हें घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था भी कर रही है. तिरंगा भारत की आन - बान शान है और इस बार 5.5 लाख तिरंगे बांटकर हर घर पर इसे फहराने का लक्ष्य रखा गया है.
तैयारियों में जोर-शोर से जुटीं है महिलाएं
प्रदेश सरकार स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ को काशी में धूमधाम से मनाने की तैयारी में है. सीडीओ हिमांशु नागपाल के मुताबिक, एनआरएलएम से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं 2 लाख 25 हजार तिरंगे बना रही हैं, जबकि डूडा से जुड़ी महिलाएं करीब 2 लाख 50 हजार तिरंगे तैयार कर रही हैं. इसके अलावा भाजपा भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही है. इस तरह कुल साढ़े पांच लाख से अधिक तिरंगे इस वर्ष घर-घर लहराएंगे.
कहा से निकलेगी तिरंगा यात्रा
‘हर घर तिरंगा’ अभियान का खास आकर्षण एक भव्य तिरंगा यात्रा होगी, जो 13 अगस्त को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से शुरू होकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तक निकलेगी. इसके साथ ही विभिन्न स्कूलों से भी रैलियां आयोजित की जाएंगी. कार्यक्रम के तहत कई सांस्कृतिक आयोजन होंगे, जिनमें स्थानीय कलाकार स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित झांकियां और प्रस्तुतियां पेश करेंगे. प्रशासन ने सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं.
राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने का बेहतरीन अवसर
हरहुआ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिरौली में सोमवार को "हर घर तिरंगा यात्रा" का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा न केवल देश के प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है, बल्कि बच्चों में राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने का एक बेहतरीन अवसर भी है.
इसी तरह, काशी विद्यापीठ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मनोरथपुर में भी सोमवार को बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर ‘हर घर तिरंगा’ यात्रा निकाली और घर-घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया.