वाराणसीः पिछले कई दिनों तक झमाझम बारिश के बाद अब मौसम साफ हो गया है. इसके साथ ही पिछले तीन दिनों से तीखी धूप और उमस बेहाल करने लगी है. वहीं तापमान भी अपना पारा दिखाते हुए 35 डिग्री के आसपास पहुंचा हुआ है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब मानसून की सक्रियता कम हो गई है. ऐसे में फिलहाल चार-पांच दिनों से धूप और उसम से राहत के आसार नहीं हैं.
मौसम का उतार-चढ़ाव रहा जारी
उधर शुक्रवार को सुबह से ही तेज धूप खिली लेकिन इस बीच बादलों से उसकी गलबहियां जारी रही. हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की झींसी पड़ने की सूचना है जिससे कुछ देर के लिए लोगों को भीषण गर्म व उमस से राहत मिली. गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से तीखी धूम व उमस के साथ मौसम साफ रहा है.
इसके चलते वाराणसी का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक यानी 35 डिग्री रिकार्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य सै 0.5 डिग्री कम यानी 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया