वाराणसीः बीएचयू के दृश्य कला संकाय के चित्रकला विभाग और कोलकाता की कला संस्था आरशी द्वारा गुरुवार को बंगाल-वाराणसी विचार विनिमय नामक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यह प्रदर्शनी आहिवासी कला वीथिका में लगी, जिसमें काशी और बंगाल की कला और सांस्कृतिक विरासत को चित्रकला, मूर्तिकला और मुखौटों के माध्यम से प्रस्तुत कर लोगों को इसकी जानकारी दी गई.
बंगाल के कलाकारों द्वारा बनाए गए कई तरह के मुखौटे इस प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण बने. प्रदर्शनी का उद्घाटन संकाय प्रमुख प्रो. उत्तमा दीक्षित ने किया. इस अवसर पर कला विशेषज्ञ डॉ. गौतम चटर्जी और भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के पौत्र नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह खां विशेष अतिथि थे.
लगा काशी में नहीं हूं कोलकाता में - प्रो. उत्तमा दीक्षित
प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद वहां लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रो. उत्तमा दीक्षित भाव विभोर हो उठीं. उन्होंने इस दौरान दिए अपने संबोधन में कहा, "काशी और बंगाल की कला और सांस्कृतिक विरासत का यह मेल देखकर मुझे लगा ही नहीं कि मैं बनारस में हूं, मुझे लगा कि मैं कोलकाता में हूं."
उन्होंने कहा, "प्रदर्शनी का हर हिस्सा जिसमें चित्रों और मूर्तियों का मेल अनोखा व अद्भूत है. खासकर विभिन्न तरह के मुखौटे जहां लोगों को आकर्षित कर रहे हैं वहीं काशी संग बंगाल की कला व संस्कृति का संदेश अनोखे तरह से दे रहे हैं."
बंगाल संग काशी के वरिष्ठ कलाकार हुए शामिल
प्रदर्शनी में 60 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया, जिसमें बंगाल से सात वरिष्ठ और काशी से नौ वरिष्ठ कलाकार शामिल थे. काशी के कलाकारों में प्रो. उत्तमा दीक्षित, सुरेश नायर, डॉ. सुरेश जांगिड़, डॉ. महेश सिंह, डॉ. ललित मोहन सोनी, डॉ. आशीष गुप्ता, विजय भगत, डॉ. राजीव मंडल और डॉ. सुनील कुमार पटेल शामिल थे.
वहीं, बंगाल के कलाकारों में तपन कोनर, प्रदीप मित्रा, सुब्रत गंगोपाध्याय, सलिल दास, अर्धेदु बनर्जी, मृपपुल कांति गायन और श्यामल मुखर्जी शामिल थे. इसके अलावा बंगाल से 36 और काशी से 15 युवा कलाकारों ने भी अपनी कला प्रदर्शित की.
1 सितंबर को होगा इंटरैक्टिव सेमिनार
प्रदर्शनी 2 सितंबर तक खुली रहेगी और 29, 30, 31 अगस्त और 1 सितंबर को दोपहर में इंटरैक्टिव सेमिनार भी आयोजित होंगे. कार्यक्रम के संयोजक आरशी कला संस्थान से सुमित गुहा और सोमा डे, तथा दृश्य कला संकाय से डॉ. सुरेश जांगिड़, डॉ. ललित मोहन सोनी और डॉ. सुनील कुमार पटेल हैं.