
वाराणसी: की दो होनहार फुटबॉल खिलाड़ी ऋतु कनौजिया और सानियां पटेल ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता से विजयी होकर लौटीं इन दोनों बेटियों का बरेका स्थित फुटबॉल नर्सरी में जोरदार स्वागत किया गया.

ऋतु बनीं सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी
टूर्नामेंट में ऋतु कनौजिया ने अपने बेहतरीन खेल से सबका ध्यान आकर्षित किया और सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी बनीं. उनकी इस उपलब्धि ने न केवल वाराणसी बल्कि पूरे क्षेत्र के बच्चों और खेलप्रेमियों का उत्साह बढ़ा दिया. वहीं, सानियां पटेल ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से टीम को मजबूती दी और जीत में अहम भूमिका निभाई.
खिलाड़ियों का उत्साहपूर्ण अभिनंदन
फुटबॉल नर्सरी में आयोजित स्वागत समारोह में फुटबॉल सचिव विजय सिंह दुर्गाप्रसाद ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर बच्चों और प्रशिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक दोनों खिलाड़ियों का अभिनंदन किया. समारोह के दौरान यह संदेश दिया गया कि यह उपलब्धि न केवल शहर के लिए गर्व की बात है, बल्कि आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है.
खेल दिवस पर हुआ रोमांचक फुटबॉल मुकाबला
इसी क्रम में बरेका स्टेडियम में खेल दिवस के अवसर पर चार टीमों के बीच रोमांचक फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई. फाइनल मैच में टीम विवेक सिंह ने कड़े संघर्ष के बाद टीम मोहम्मद शाहिद को 3-2 से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया. विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीआरओ राजेश कुमार, कोच पंकज पांडेय, विनोद कनौजिया समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे.
प्रेरणा बनीं वाराणसी की बेटियां
ऋतु और सानियां की इस उपलब्धि से वाराणसी की खेल प्रतिभाओं को नई दिशा मिली है. विशेषज्ञों का मानना है कि इन बेटियों की सफलता आने वाले समय में अन्य खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करेगी और फुटबॉल खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.





