
वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा इलाके में शुक्रवार की सुबह सरैया निवासी 28 वर्षीय नौशाद का शव खून से लथपथ हालत में मिलने से सनसनी फ़ैल गई. युवक की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई. पुलिस ने शव के आसपास के क्षेत्र को सील कर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है ताकि साक्ष्य सुरक्षित किए जा सके. टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, जूते के निशान और पास में मिले ईंट-पत्थरों की जांच शुरू कर दी है.

किसी भारी वस्तु से वार किये जाने की आशंका
जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि नौशाद के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किए जाने की आशंका है. फिलहाल हत्या में प्रयुक्त वस्तु बरामद नहीं हुई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नौशाद वहां कैसे पहुंचा और उसके साथ कौन लोग थे.

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक तौर पर यह आशंका है कि युवक की हत्या किसी रंजिश या विवाद के चलते की गई है. कुछ स्थानीय लोगों से पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि नौशाद पिछले कुछ दिनों से कुछ युवकों के साथ झगड़े में उलझा हुआ था. हालांकि पुलिस ने अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी. वहीं पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सब्जी मंडी में पल्लेदारी करता था प्रकाश
सारनाथ के पंचकोसी सब्जी मंडी में बुधवार की रात पल्लेदारी करने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. सब्जी मंडी से जुड़े लोगों ने बताया कि प्रकाश यादव (50) पिछले कई वर्षों से मंडी में पल्लेदारी करता था. रात में परिसर स्थित एक आढ़तिया की दुकान पर ही सो जाता था. बीती रात भी प्रकाश यहीं सोया था. गुरुवार की सुबह जब हम दुकान खोलने पहुंचे तो यह मरा पड़ा था. पुलिस ने बताया कि मृतक के चेहरे पे चोट के निशान हैं. वहीं, जबड़े पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीँ इस शव मिलने के खबर से पुरानापुल-पंचकोसी मार्ग पर जाम लगा रहा है.

बता दें कि पंचकोसी स्थित सब्जी मंडी में प्रतिदिन हजारों लोगों आते हैं. दूसरे जिले के लोग भी यहां आकर सब्जी खरीदते हैं. बीती रात यह हत्या कैसे हुई...इसकी तहकीकात पुलिस कर रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. सब्जी मंडी खुलते ही लाश मिलने की सूचना पाकर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई थी. सारनाथ थाने की पुलिस ने यातायात को भी सुचारू करवाया.




