
वाराणसी : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर नेशनल हाईवे पर एक ढाबे के पास गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रहे तीन दोस्तों की बाइक एक खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में मिर्जापुर निवासी शिवम साहू और टीपू खान नामक युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायल को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत के कारण उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम लग गया, जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नियंत्रित किया. पुलिस मृतकों के परिजनों को सूचित कर आगे की कार्यवाही में जुटी है.
वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार को वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पत्नी रन्नो देवी (35) की मौत हो गई, जबकि पति संतलाल घायल हो गए. मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के निगतपुर निवासी संतलाल और रन्नो बाइक से भदोही जा रहे थे. हाईवे पर अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग निकला. घायल दंपती को पुलिस ने मिर्जापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान रन्नो देवी की मौत हो गई.
पति का इलाज चल रहा है. मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है. संतलाल को दो पुत्र और एक पुत्री है. हाईवे किनारे लगे सीसी कैमरे से वाहन का पता लगाया जा रहा है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.




