वाराणसीः नदेसर स्थित होटल ताज में मंगलवार को कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में वाराणसी ज़ोन के वर्ष 2025-26 के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई.
इस अवसर पर उद्यमी उमंग साह को चेयरमैन और युवा उद्योगपति विनम्र अग्रवाल को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया. दोनों ने मिलकर सीआईआई वाराणसी ज़ोन को विकास, नवाचार और उद्योग में प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने की दिशा में आगे ले जाने का संकल्प व्यक्त किया.
इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन उमंग साह ने अपने विज़न के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वे विंडमिल फैंस को भारत का अग्रणी प्रीमियम डिज़ाइनर सीलिंग फैन निर्माता और निर्यातक बनाना चाहते हैं, जिसमें नवाचार, शिल्पकला और वैश्विक उत्कृष्टता का संगम हो.
दूसरी ओर बृजलैक्स इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विनम्र अग्रवाल ने कहा कि उनके नेतृत्व में कंपनी ने संचालन और बाजार में उल्लेखनीय वृद्धि की है, जो नवाचार, गुणवत्ता और टिकाऊ व्यावसायिक प्रथाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.