Wednesday, 03 September 2025

Varanasi: गैलेक्सी अस्पताल और ऑक्सीजन क्लब के बीच करार, शुरू हुई एक अनूठी पहल

 Varanasi: गैलेक्सी अस्पताल और ऑक्सीजन क्लब के बीच करार, शुरू हुई एक अनूठी पहल
Aug 15, 2025, 07:20 AM
|
Posted By Gaandiv

Varanasi: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज वाराणसी में पर्यावरण को लेकर अनूठी पहल देखने को मिली. आज गैलेक्सी अस्पताल और ऑक्सीजन क्लब ने वृहद वृक्षारोपण माह कार्यक्रम के दूसरे चरण के अभियान की शुरुआत एक करार से की. इस करार के तहत अस्पताल के डॉक्टर अपने मरीज को वृक्षारोपण माह अभियान से जोड़ेंगे और ओपीडी चेंबर में मरीजों को फलदार पौधा लगाने के लिए देंगें जिसके पास जगह होगी.


इच्छुक मरीजों को मिलेगा पौधा...


बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत हॉस्पिटल के डॉक्टर अपने मरीज को इस अभियान के बारे में बताएंगे और जो मरीज इच्छुक होगा उसे पेड़ देंगे. पौधा देने के साथ इस बात को भी सुनिश्चित करेंगे कि यह पेड़ सही जगह पर लगे. साथ ही हर महीने इस पेड़ की प्रगति रिपोर्ट भी डॉक्टर साहब को बताएंगें, इसके लिए एक उनसे शपथ पत्र भी भरवाया जाएगा.


अस्पताल के चेयरमैन ने की अभियान की शुरुआत...


आज के कार्यक्रम में ऑक्सीजन क्लब के सदस्यों ने गैलेक्सी अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर वी डी तिवारी के साथ उपस्थित कंसलटेंट को फलदार पौधे देकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर गैलेक्सी अस्पताल के चेयरमैन ने पौधों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा की "वृक्ष प्रकृति की एक ऐसी नेमत है जो हमें सिर्फ देता है , उसकी पत्ती से लेकर उसके तने और जड़ तक हमारे काम आते हैं. हमें भी वृक्ष की तरह बनना होगा. ऑक्सीजन क्लब के विक्रांत दुबे ने कहा की डॉक्टर और मरीजों के बीच पौधारोपण का यह अभियान एक बड़े फलक तक जाएगा. क्योंकि यह वह अभियान है जिसमें डॉक्टर मरीज को स्वस्थ करेगा और मरीज पेड़ लगाकर हमारे प्रकृति और पर्यावरण को स्वस्थ करेगा.



ALSO READ : UP विधानसभा में भिड़े BJP के दो विधायक, सपा विधायकों ने कसा तंज


पौधारोपण माह मना रहा ऑक्सीजन क्लब...


गौरतलब है कि, ऑक्सीजन क्लब सावन महीने से पौधारोपण माह मना रहा है , पूरे सावन महीने में पंचक्रोशी मार्ग के प्राइमरी स्कूल में बच्चों को दिया गया और उस पेड़ को बचाने का शपथ दिलाया गया. तकरीबन 1000 से ज़्यादा बच्चो के हाँथो फलदार पेड़ लग चुके हैं, और दूसरे चरण में अब यह अभियान अस्पताल और मरीजों के बीच शुरू किया गया है, डॉक्टर और मरीजों के बीच पौधा रोपण का यह अभियान देश का पहला अभियान है.