
वाराणसी : मिर्जामुराद के गौर गांव निवासी 22 वर्षीय रहमान शाह ने सऊदी अरब में फांसी लगाकर जान दे दी. बुधवार सुबह हुई इस घटना की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया. परिजन अब शव को भारत लाने की मांग कर रहे हैं. युवक के परिजनों ने इस संबंध में सेवापुरी विधायक डॉ. नीलरतन पटेल के आवास पर पहुंचकर मदद की गुहार लगाई. वहां विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल से मुलाकात कर उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी. अदिति पटेल ने तत्काल जिलाधिकारी को पत्र लिखकर परिजनों को उनके आवास भेजा. देर शाम परिजन जिलाधिकारी आवास पहुंचे और विधायक के लेटर हेड पर लिखा पत्र अधिकारियों को सौंपा.

मौत से पहले बनाया भावुक वीडियो
जानकारी के अनुसार रहमान शाह 12 सितंबर को रोजगार के सिलसिले में स्थामयी वीजा पर सऊदी अरब गया था. बुधवार सुबह करीब 10 बजे दुबई से उसके दोस्तों ने फोन कर परिवार को सूचित किया कि रहमान ने फांसी लगाकर जान दे दी है.
आत्महत्या से पहले रहमान ने हाथ में सऊदी अरब की मुद्रा लेकर एक वीडियो बनाया. इसमें उन्होंने फिल्म नाम के मशहूर गीत "चिट्ठी आई है, इस पैसे ने देश छुड़ाया..." पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। यह वीडियो उसने अपने दोस्तों को भेजा.
रहमान शाह तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था. उसके पिता रिक्शा चलाते हैं, जबकि मां का पहले ही निधन हो चुका है. बड़ा भाई मोबिन शाह पुणे में काम करता है और दूसरा भाई अलताब शाह घर पर रहकर ऑटो चलाता है. परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है.
बाइक सवार वृद्ध महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के नकाइन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास गुरुवार की सुबह 10 बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पहाड़ी दीर्घा हरिजन बस्ती निवासी 80 वर्षीय चमेला देवी की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर रोहनिया पुलिस पहुंची. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक मालिक को बुलाने व मुआवजा सहित विभिन्न मांगों को लेकर हंगामा किया. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने समझा बुझा कर मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा. प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला घर से बाइक पर सवार होकर अपने नाती के साथ मिसिरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने के लिए जा रही थी. इस दौरान बीएलडब्लू की ओर जा रहे सीमेंट लदे ट्रक से ओवरटेक के दौरान असंतुलित होकर बाइक गिर पड़ी. इस दौरान चमेला देवी ट्रक के पिछले चक्का से दब गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक को पुत्र नहीं है सिर्फ दो पुत्रियां हैं.





