वाराणसी। शहर की गलियों और सड़कों के दिन बहुरेंगे. इन्हेंक बेहतर बनाने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है. कुल 4.5 करोड़ रुपये की लागत से कई वार्डों में गलियों का निर्माण और मरम्मत कार्य किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के 24 वार्डों में यह काम होगा. केवल वार्ड 70 (विधायक कॉलोनी, नलकूप कॉलोनी) की गलियों की मरम्मत पर लगभग 20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इसी तरह वार्ड 81 (बड़ागांव पटेल नगर) में गलियों का निर्माण 76 लाख रुपये से होगा.