
वाराणसी: में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को एक वीडियो वायरल करना अब महंगा पड़ गया, क्योंकि इसके लिए उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस में साफ़ साफ़ लिखा है कि यदि वीडियो विलोपित कर उन्होंने माफ़ी नहीं माँगी तो उनके ख़िलाफ़ मानहानि का केस किया जाएगा.

बीजेपी की पूर्व विधायक से जुडा है प्रकरण
दरअसल पूरा मामला जमानिया, गाजीपुर की पूर्व बीजेपी विधायक सुनीता सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह का है. जिनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को अजय राय ने ट्वीट किया और आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता भूमि कब्जा कर रहे हैं. यह वीडियो उनके द्वारा ट्वीट के बाद वायरल हुआ. वीडियो में प्रशांत सिंह एक बाउंड्री वाल खड़ी करवाते नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद आज प्रशांत सिंह वाराणसी कोर्ट पहुंचें जहां उन्होंने लीगल नोटिस भेज दिया है.

बेबुनियाद है आरोप
प्रशांत ने बताया कि बिना तथ्य को जाने अजय राय द्वारा वीडियो वायरल करते हुए बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं. जिसके कारण मुझे सामाजिक, आर्थिक और मानसिक क्षति पहुंची है. यही कारण है कि मैंने उन्हें नोटिस भेजा है. यदि वो माफ़ी नहीं माँगेंगे तो उनके ख़िलाफ़ मानहानि का केस किया जाएगा. दरअसल पूरा मामला भेलूपुर के बजरडीहा का है, जहाँ प्रशांत सिंह द्वारा एक अपार्टमेंट बनाया गया है. प्रशांत ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ है वो मेरे बिल्डिंग की दीवार है जिसे मैं खड़ा करवा रहा था.





