वाराणसीः रविवार को लगातार दूसरे दिन हुई मूसलधार बारिश से शहर और आसपास के इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. ज्यादातार सड़कों और गलियों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नगर के साकेत नगर, नगवा, ट्रामा सेंटर के सामने, कबीर नगर, तुलसी घाट और असि घाट जैसे क्षेत्रों में पानी और कीचड़ की भरमार रही. उधर सीएमओ कार्यालय के सामने भी फैले कीचड़ के कारण कई राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं.
तालाब और पोखरे हुए लबालब
शहर के गोदौलिया चौराहा, भोजूबीर और अर्दली बाजार क्षेत्रों में भी जहां जलजमाव की स्थिति बनी रही वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खेत-खलिहान पानी से भर गए हैं. वर्षों बाद तालाब और पोखरे लबालब हो गए हैं, जिससे लोगों में खुशी भी देखी गई. दूसरी ओर, बारिश के कारण कच्चे मकानों के गिरने की कुछ घटनाएं भी सामने आईं.
हुआ नुकसान
पिंडरा के मंगारी बाजार में एक दोमंजिला मकान का बारजा गिर गया, जिससे नीचे की दुकानों को काफी नुकसान हुआ, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. कुआर गांव में भी एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से पास के घर को आंशिक क्षति पहुंची. कई स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं भी हुईं, लेकिन सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई. कहा जा रहा कि बारिश जहां एक ओर राहत लेकर आई है, वहीं दूसरी ओर कई लोगों के लिए मुश्किलों का सबब भी बनी हुई है.