वाराणसीः लालपुर स्थित मंडलायुक्त ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर (टीएफसी) के बेहतर संचालन को लेकर आयोजित बैठक एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जोर दिया गया कि अधिक से अधिक लोगों को सेंटर तक लाया जाए, ताकि वहां की दुकानों और म्यूजियम को अधिक लाभ मिल सके.
संग्रहालय का विवरण
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से लगभग 8 किमी दूर लालपुर में टीएफसी का उद्घाटन वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था. इसका उद्देश्य काशी की पारंपरिक कला को संरक्षित करना और कलाकारों को अपनी कलाकृतियों के लिए बाजार उपलब्ध कराना था. दूसरी ओर पर्यटकों की सीमित पहुंच के कारण यहां का कारोबार प्रभावित हो रहा है. इसे देखते हुए मंडलायुक्त ने स्थानीय अधिकारियों को विशेष रुचि लेकर सेंटर के संचालन को बेहतर बनाने के निर्देश दिए तथा इसके विकास के लिए उन्हें कई टिप्स भी दिए.
बता दें कि टीएफसी मंगलवार से रविवार तक सुबह 11 : 30 से शाम 7 :30 तक खुला रहता है. सोमवार को यह बंद रहता है .
बच्चों को समूहवार टीएफसी का कराएं भ्रमणः कमीश्नर
कमीश्नर ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से होटल व्यवसायियों, आईएमए पदाधिकारियों, रियल एस्टेट सेक्टर, सीआईआई और विभिन्न एसोसिएशनों से संवाद स्थापित करने को कहा. साथ ही डीआईओएस को निर्देश दिया कि स्कूलों के बच्चों को समूहवार टीएफसी भ्रमण कराया जाए . इसके अलावा मंडलायुक्त ने रोडवेज बसों की पहुंच सेंटर तक सुनिश्चित करने और प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के आदेश भी दिए. इसके तहत सभी होटलों के रिसेप्शन पर टीएफसी की जानकारी उपलब्ध कराने और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में इसकी सुविधाओं के लिए एक डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए .
ये हैं टीएफसी के प्रमुख आकर्षण
* शिल्प संग्रहालय और प्रदर्शनी हॉल (1500 लोगों की क्षमता वाला)
* कन्वेंशन सेंटर
* अखाड़ा
* स्मारिका अनुभाग
* कार्यालय और शिल्प भंडार स्थान
* बैंक और एटीएम
*विदेशी मुद्रा विनिमय सेवा
* गेस्ट हाउस और शयनगृह
* फ़ूड कोर्ट और रेस्तरां
* पार्किंग की जगह