Volodmyr Zelensky: पुतिन और ट्रंप की बीच हुई बातचीत के बाद आज यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बड़ी घोषणा कर दी है उन्होंने कहा कि अब वह जल्द अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. बता दें कि दोनों नेताओं की बीच यह मुलाकात सोमवार को वाशिंगटन डीसी में होगी. टेलीग्राम पर की गई एक पोस्ट में उन्होंने निमंत्रण देने की लिए ट्रंप का आभार जताया.
बता दें कि कल अलास्कात में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात हो चुकी है. इस मुलाकात में रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर सीजफायर की बात नहीं हुई लेकिन दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने कहा कि यह मुलाकात काफी अच्छी रही. पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा था कि वह ज़ेलेन्स्की और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से करीब एक घण्टे बातचीत की है. उन्होंने कहा कि अलास्का समिट में उनके न शामिल होने से यूक्रेन के लोग काफी नाखुश हैं. उन्होंने जोर दिया कि अगली बातचीत में तीनों नेताओं को मौजूद रहना चाहिए.
जेलेंस्की ने ट्रंप के त्रिपक्षीय बैठक के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि वह इस पहल का स्वागत करते हैं. उन्होंने घोषणा की कि वह सोमवार को वाशिंगटन, डीसी में ट्रंप से मुलाकात करेंगे ताकि यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने और यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जा सके. वाशिंगटन में ट्रंप और जेलेंस्की की आगामी मुलाकात अब वैश्विक ध्यान का केंद्र बन गई है. यह देखना बाकी है कि क्या यह त्रिपक्षीय वार्ता यूक्रेन में चल रहे युद्ध को समाप्त कर पाएगी.