वाराणसीः स्थानीय मणिकर्णिका, हरिश्चंद्र और सरायमोहाना स्थित तथागत घाट पर लकड़ी बेचने वाले दुकानदारों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा.लकड़ी व्यवसायी केवल 8–10 दिन तक ही स्टॉक रख पाएंगे और उन्हें लकड़ी की दरें सार्वजनिक करने के लिए बोर्ड लगाना होगा.इससे मनमानी दरों पर रोक लगेगी. साथ ही घाट की सीढ़ियों पर लकड़ी का टाल रखने पर भी प्रतिबंध रहेगा.यह निर्णय नगर निगम में महापौर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया.
घाटों पर कार्यक्रम और गतिविधियां
इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि गंगा घाटों पर किसी भी आयोजन के लिए अब नगर निगम का एनओसी लेना होगा. उपविधि में अतिक्रमण रोकथाम, घाटों की सफाई और अपशिष्ट प्रबंधन को भी शामिल किया गया है.
स्ट्रीट लाइटों की समस्या
बैठक में पार्षदों ने बताया कि शहर की 8–10 हजार स्ट्रीट लाइटें खराब हैं.निगम के आलोक विभाग ने जानकारी दी कि इनमें से अधिकांश ईईएसएल कंपनी की हैं. महापौर ने तत्काल मरम्मत का निर्देश दिया.साथ ही जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रों के लंबित प्रकरणों का निस्तारण अभियान चलाकर करने को कहा.
अस्सी नदी पर मिनी बैराज
पार्षद माधुरी सिंह के प्रस्ताव पर अस्सी नदी पर बाढ़ रोकने के लिए मिनी बैराज बनाने की सहमति बनी. महापौर ने सिंचाई विभाग को पत्र भेजने के आदेश दिए.
अन्य निर्णय
वन सिटी-वन ऑपरेटर योजना (एसटीपी रखरखाव के लिए) को कार्यकारिणी ने खारिज कर दिया.
7.15 करोड़ रुपये से नई सीवर लाइन बिछाने का प्रस्ताव भी मंजूर नहीं हुआ, इसके लिए सिंचाई विभाग को पत्र लिखा जाएगा.
संक्रामक रोग नियंत्रण उपविधि 2025 पारित की गई. मलेरिया, डेंगू, कालाजार आदि की रोकथाम के लिए नियम बनाए जाएंगे.पहली बार उल्लंघन पर ₹500, और बाद में हर दिन ₹100 का जुर्माना लगेगा.
शिकायतें और निर्देश
स्मार्ट काशी एप पर सबसे ज्यादा 2,139 शिकायतें जलकल से संबंधित आईं. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इनके समयबद्ध निस्तारण का निर्देश दिया.महापौर ने पेयजल बिलों की त्रुटियां रोकने और कैंप लगाकर समाधान करने को कहा. बैठक में अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्णचंद्र, उप सभापति नरसिंह दास, और कई पार्षद मौजूद रहे.