वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (29 अगस्त) शाम वाराणसी पहुंचेंगे . वे यहां दो दिनों तक रुकेंगे. सीएम योगी हेलीकॉप्टर से शाम चार बजे पुलिस लाइन मैदान पर उतरेंगे और सीधे सर्किट हाउस पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे . इस दौरान वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा, शहर की विकास योजनाओं और कानून-व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा करेंगे . रात में मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में ही ठहरेंगे . अगले दिन सीएम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत शिविरों में रह रहे लोगों से मिलेंगे.
कार्यक्रमों की झलक
काशी पहुंचने के बाद सीएम योगी पहले समीक्षा बैठक करेंगे . वे काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे . बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर राहत शिविरों में लोगों से मुलाकात करेंगे . अगले दिन सीएम योगी नमो घाट से बोट यात्रा कर गंगा और वरुणा के किनारे की स्थिति का जायज़ा लेंगे . साथ ही विकास परियोजनाओं और सड़क-यातायात से जुड़ी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करेंगे .
दौरे का महत्व
सीएम योगी का यह दौरा कई मायनों में अहम है . एक ओर वे बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे, वहीं दूसरी ओर काशी में होने वाले मॉरीशस पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को भी अंतिम रूप देंगे . इसके अलावा मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओं और धार्मिक स्थलों की व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान देंगे .