वाराणसी : जिला जज जय प्रकाश तिवारी और जिलाधिकारी (डीएम) सत्येंद्र कुमार शुक्रवार को बाल सुधार गृह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुधार गृह की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां रह रहे संवासियों से सीधा संवाद किया. अधिकारियों ने बच्चों से उनकी पढ़ाई, भोजन और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
Also read : - ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में आज होगी सुनवाई
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सबसे पहले पाकशाला का जायजा लिया और भोजन की गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने बच्चों से पूछा कि उन्हें समय पर खाना मिल रहा है या नहीं और क्या मेन्यू में विविधता रखी जा रही है . इसके अलावा बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं की भी जानकारी ली गई . जिला जज ने कहा कि यहां रह रहे सभी बच्चों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा मिलनी चाहिए ताकि किसी भी बीमारी को समय रहते रोका जा सके .
डीएम ने सुधार गृह की साफ-सफाई और अनुशासन पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बच्चों के साथ संवेदनशीलता से व्यवहार करें और उन्हें परिवार जैसा माहौल देने की कोशिश करें . निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने बच्चों से पढ़ाई और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी चर्चा की .
Also read : इन रेलवे स्टेशनों पर सिर्फ 80 रुपये में मिलेगा स्वादिष्ट भोजन, अक्षय पात्र की पहल
अधिकारियों ने कहा कि समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बच्चों को शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है . इसके लिए प्रशासन हर संभव मदद करेगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सुधार गृह में जो भी कमियां पाई गई हैं, उन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा .
निरीक्षण के अंत में डीएम और जिला जज ने बच्चों को मेहनत करने और अपने भविष्य को संवारने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि यहां रह रहे बच्चे किसी गलती के कारण भटक गए हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन और शिक्षा से वे एक नई शुरुआत कर सकते हैं .