
वाराणसी: "सेवा पर्व" के पावन अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा डॉ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित “विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना” विषयक प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार को उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल फीता काटकर किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर "सेवा पर्व" की शुरुआत जनपद में पूरी भव्यता एवं अनेकों जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के साथ हो गई। यह खास अभियान 15 दिनों तक यानी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस पहल का उद्देश्य सेवा की भावना को मजबूत करना और प्रधानमंत्री मोदी के जीवनभर के समर्पण को सम्मान देना है.आम नागरिकों के लिए कई इंटरैक्टिव गतिविधियां रखी गई हैं। इन गतिविधियों का मकसद है लोगों को सेवा, शिक्षा और प्रेरणा से जोड़ना ताकि हर कोई डिजिटल माध्यम से इस खास मौके का हिस्सा बन सके.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित "न्यू इंडिया@2047" विषयक चित्र प्रदर्शनी में लगभग 35 चित्रों के माध्यम से केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन आम जनमानस के लिए किया गया है. जिसमें काम दमदार डबल इंजन सरकार के अंतर्गत अनुदान का भुगतान डीवीडी से हुआ आसान, भ्रष्टाचार पर प्रहार पारदर्शिता बनी मिसाल, आपका सुझाव लाएगा बदलाव, हमारा देश 2047 में विकसित भारत बने इसके लिए हर गांव को विकसित गांव बनाने की ज्योति जलानी है, चीनी, एथेनॉल, आलू, दूध एवं आंवला उत्पादन में अग्रणी, उत्पादन में वृद्धि कृषकों एवं बागवानों की स्मृद्धि, 15 रोजगार मेलों के माध्यम से लाखों नौकरियां दी गई कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 3.45 करोड़ युवाओं के जुड़ने से क्षेत्र के संगठित होने के संकेत मिले हैं.

स्टार्टअप इंडिया के तहत 17 लाख से अधिक नौकरियों का सृजन हुआ है प्रधानमंत्री विकसित रोजगार योजना के लिए 1 लाख करोड रुपए आवंटित किए गए हैं, वोकल फॉर लोकल के तहत ओडीओपी कार्यक्रम स्थानीय शिल्पकारों के उत्पादों को मिली वैश्विक पहचान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना बनी आजीविका का आधार, टूलकिट वितरण से परंपरागत कारीगरों का कौशल विकास, जनशक्ति से डिजिटल शक्ति के अंतर्गत हमेशा से वंचित रहे 143 करोड़ से अधिक आधार आईडी, 56 करोड़ से अधिक जन धन खातों और 120 करोड़ से अधिक मोबाइल/इंटरनेट सब्सक्राइबर के माध्यम से आवश्यक सेवाओं तक पहुंच रहे हैं। इसने शासन, फाइनेंस और कनेक्टिविटी के बीच की दूरी को पाट दिया है आदि जानकारी जनसामान्य के लिए प्रदर्शित किया गया है. यह प्रदर्शनी 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होगी.
प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी, युवा, किसान, महिलाएं सभी आकर योजनाओं की जानकारी ले सकते है एवं विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट हेतु अपने सुझाव भी दे सकते है. प्रदर्शनी में प्रत्येक कॉर्नर पर योजनाओं की भरपूर जानकारी दी गई है। यहां आकर लोग विकसित बनने की ओर अग्रसर भारत की जीवंत तस्वीर देख सकते है और निश्चित ही एक मजबूत प्रेरणा लेकर लौटेंगे. प्रदर्शनी आम जन के अवलोकनार्थ खुला रहेगा.
इस अवसर पर महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर के साथ वरिष्ठ आचार्यगण सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. पहले दिन ही प्रदर्शनी का अवलोकन भारी संख्या में लोगों ने किया.





