
वाराणसीः मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम अगले माह काशी आने वाले हैं. इस दौरान भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी प्रस्तावित है. तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए इस सप्ताह विदेश मंत्रालय की टीम वाराणसी का दौरा करेगी.
11 व 12 सितंबर को रहेंगे बनारस में, करेंगे वार्ता संग दर्शन पूजन
मॉरीशस के प्रधानमंत्री का यह दौरा 11 सितंबर को संभावित माना जा रहा है. वे दो दिन तक काशी में रहेंगे और ताज होटल में प्रवास करेंगे. कार्यक्रम के तहत वार्ता के अलावा बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन और गंगा आरती में शामिल होने की भी संभावना है.

बैठक की तारीख संग तय की जाएगी आगमन की रूपरेखा
विदेश मंत्रालय की टीम द्वारा दौरे और स्थान चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैठक की तारीख और रूपरेखा तय की जाएगी. इस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मौजूद रहेंगे या भारत सरकार का कोई और प्रतिनिधि भाग लेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है. वैसे जिला प्रशासन के अनुसार, विदेश मंत्रालय की टीम के दौरे के बाद ही सभी कार्यक्रमों का अंतिम रूप सामने आएगा. दूसरी ओर, प्रशासन और विदेश मंत्रालय की सूचना मिलते ही तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री संग उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों समेत यूपी के मुख्यमंत्री योगी, राज्य़पाल आनंदीबेन संग कई मंत्री और उच्चाधिकारी उस दौरान बनारस में मौजूद रहेंगे




