
वाराणसी : रेलवे स्टेशनों पर दिव्यांग यात्रियों की यात्रा को और आसान बनाने के लिए अब नई व्यवस्थाएं की जाएंगी. कैंट के सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर प्लेटफार्म तक दिव्यांग और कम गतिशीलता वाले यात्रियों को बाधामुक्त पहुंच उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए रेल मंत्रालय ने मुख्य दिव्यांगजन आयुक्त (सीसीपीडी) से परामर्श लेने के बाद कदम उठाया है. रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक जतिन कुमार ने सभी स्टेशनों पर सुविधाएं अपडेट करने के निर्देश दिए हैं, ताकि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें.

हितधारकों और दिव्यांगजनों से मिले सुझावों की समीक्षा करने के बाद ही रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. अब तक विकास कार्यों में निरंतर प्रगति होने के बावजूद दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं पहले जैसी बनी हुई थीं. इस स्थिति को देखते हुए बोर्ड ने गंभीरता दिखाते हुए आवश्यक बदलाव करने का फैसला लिया है.
नई व्यवस्थाओं के तहत रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग और कम गतिशीलता वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कई बदलाव किए जाएंगे.







