Wednesday, 03 September 2025

रेलवे की पहल: दिव्यांग जनों का सफर होगा आसान

रेलवे की पहल:   दिव्यांग जनों का  सफर होगा आसान
Aug 31, 2025, 05:46 AM
|
Posted By Nidhi Pandey

वाराणसी : रेलवे स्टेशनों पर दिव्यांग यात्रियों की यात्रा को और आसान बनाने के लिए अब नई व्यवस्थाएं की जाएंगी. कैंट के सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर प्लेटफार्म तक दिव्यांग और कम गतिशीलता वाले यात्रियों को बाधामुक्त पहुंच उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए रेल मंत्रालय ने मुख्य दिव्यांगजन आयुक्त (सीसीपीडी) से परामर्श लेने के बाद कदम उठाया है. रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक जतिन कुमार ने सभी स्टेशनों पर सुविधाएं अपडेट करने के निर्देश दिए हैं, ताकि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें.



हितधारकों और दिव्यांगजनों से मिले सुझावों की समीक्षा करने के बाद ही रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. अब तक विकास कार्यों में निरंतर प्रगति होने के बावजूद दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं पहले जैसी बनी हुई थीं. इस स्थिति को देखते हुए बोर्ड ने गंभीरता दिखाते हुए आवश्यक बदलाव करने का फैसला लिया है.



नई व्यवस्थाओं के तहत रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग और कम गतिशीलता वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कई बदलाव किए जाएंगे.


  1. स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वारों को सुगम बनाया जाएगा.


  1. प्रवेश रैंप की ढलान व्हीलचेयर के अनुकूल होगी और जहां रैंप लंबा होगा या दिशा बदलेगी, वहां बीच में रुकने के लिए लैंडिंग बनाई जाएगी.


  1. रैंप के दोनों ओर दोहरी ऊंचाई की रेलिंग लगाई जाएगी, जिन पर गोल पकड़ (ग्रिप) और ब्रेल सूचना प्लेट होंगी.


  1. शौचालयों का आकार ऐसा होगा कि व्हीलचेयर से आसानी से उपयोग किया जा सके, साथ ही दरवाजों की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी.



Also Read : फरियाद के तुरंत बाद मदद: सीएम योगी के निर्देश पर मिली सिलाई मशीन


  1. स्टेशन के अंदर और बाहर फर्श को फिसलनरोधी बनाया जाएगा.


  1. दिव्यांगजनों को मार्गदर्शन देने के लिए स्पर्शनीय (टैक्टाइल) टाइल्स लगाई जाएंगी, जो शौचालय, टिकट काउंटर, लिफ्ट और प्लेटफार्म तक पहुंचाने में मदद करेंगी.



Also Read : वाराणसी में सीएम के जनता दर्शन का पहली बार हुआ आयोजन, सुनी गई लोगों की समस्याएं


  1. टिकट काउंटर कम ऊंचाई पर भी उपलब्ध होंगे.


  1. पार्किंग स्थल स्टेशन के प्रवेश द्वार और आसान रास्तों के पास बनाए जाएंगे.


  1. स्टेशन पर संकेतों को और उपयोगी बनाया जाएगा, जिनमें दृश्य, ब्रेल और श्रवण संकेत शामिल होंगे.
Nidhi Pandey

News Author

Nidhi Pandey