वाराणसी : बनारस से सटे गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवरीडीह गांव में शुक्रवार को दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने अपनी चचेरी बहन पर धारदार हथियार से हमला कर उसका गला रेत दिया. इसके बाद युवक ने खुद पर भी हमला कर अपना गाला काट लिया.
घटना का जीनकारी पाकर बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में गाजीपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया, जबकि युवक की हालत नाजुक बनी हुई है . चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए युवक को वाराणसी बीएचयू रेफर कर दिया .
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान मधु (पुत्री दुर्गविजय सिंह, निवासी देवरीडीह) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी युवक सुनील चौहान (25 वर्ष, पुत्र सुरेंद्र चौहान, निवासी दोहरीघाट) बताया जा रहा है . वह पिछले कुछ समय से अपने रिश्तेदारी में देवरीडीह गांव में ही रह रहा था . वहीं दूसरी ओर गांव में हुई इस दिल दहला देने वाली वारदात से ग्रामीण स्तब्ध हैं .
हत्या की वजह साफ नहीं
सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही दुल्लहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी . थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल परिजनों की तरफ से घटना के बाबत कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है, लेकिन आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं प्रारम्भिक छानबीन व पूछताछ के बाद घटना की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है कि आखिर किस कारण युवक ने अपनी चचेरी बहन समेत अपना गला काटा. वैसे युवक के होश में आने के बाद घटना के कारणों का पता चल सकेगा. वैसे पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश में जुटी है.