वाराणसी : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप राज्यमंत्री ने रविवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान उज्ज्वला योजना, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार और कौशल विकास से जुड़े लाभार्थियों से सीधे संवाद किया. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ समय से पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और लाभार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा . मंत्री ने कहा कि सरकार पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है और समाज के अंतिम पायदान तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है .
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर
राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार पिछड़े वर्ग के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रही है . इसके लिए शिक्षा और रोजगार के अवसर लगातार बढ़ाए जा रहे हैं . उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और छोटे व्यापारियों के सहयोग की योजनाओं का भी जिक्र किया .
दौरे के दौरान कई स्थानों पर लोगों ने राज्यमंत्री का स्वागत किया और अपनी समस्याएं भी रखीं . राज्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा .