वाराणसी : ईंट निर्माण क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नई पहल की गई है . ईंट निर्माता परिषद वाराणसी और अलायंस फॉर एनर्जी एफिशिएंट इकॉनमी की ओर से कैन्टोनमेंट स्थित एक होटल में शुक्रवार को कार्यशाला आयोजित की गई . इस मौके पर ईंट भट्ठा संचालकों को जिगजैग तकनीक, ऊर्जा बचत, प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी जानकारी दी गई .
Also read : दुर्गाकुंड इमामबाड़ा विवाद पर हुई बैठक, समाधान की दिशा में बढ़ा कदम
ईंट निर्माता परिषद के अध्यक्ष कमलनाथ पांडेय ने बताया कि जिगजैग तकनीक से ईंट उद्योग में उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा। साथ ही यह तकनीक पर्यावरण संरक्षण में भी अधिक प्रभावी है .
कार्यक्रम में अपर आयुक्त उमेश कुमार सिंह ने कहा कि जिगजैग तकनीक पर्यावरण हितैषी है और इससे वायु प्रदूषण में कमी लाई जा सकती है . परिषद के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य ईंट उद्योग में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देना और टिकाऊ उत्पादन प्रणाली विकसित करना है .
Also read : संसद की दीवार फांदने वाले युवक का पूर्वांचल से कनेक्शकन: परिवार में कोहराम
कार्यशाला में संयुक्त निदेशक एमएमएसए एलएलएस यादव, अखिलेश सिंह, रघुवीर, रोहित सिंह, श्रीकांत दुबे, अविनाश चंद्र तिवारी, तिलक सिंह और उपाध्यक्ष ईंट भट्ठा संघ मोहन कुमार श्रीवास्तव सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे .