Varanasi: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र भदैनी में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या मामले में बंद मकान के तीन कमरे को कोर्ट के आदेश पर 10 माह 6 दिन बाद सोमवार को खोल दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने कुछ साक्ष्य इकठ्ठा किए.
बता दें कि भदैनी में एक ही परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या हुई थी. राजेंद्र गुप्ता, पत्नी नीतू, बेटे नमनेंद्र व सुवेंद्र और बेटी गौरांगी की गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने विवेचना में भतीजे को आरोपी बनाया था लेकिन उसके बाद पुलिस ने विशाल गुप्ता के छोटे भाई को भी गिरफ्तार किया था.
बता दें कि पांच हत्याकांड के बाद माकन में शव अलग- अलग तल में मिले थे.सभी लोगों के कनपटी और सीने में गोली मारी गई थी. इतना ही नहीं वहीँ, इस हत्याकांड में घटनास्थल से लगभग 14 किलोमीटर दूर मीरापुर रामपुर स्थित निर्माणाधीन मकान में महिला के पति राजेन्द्र का अर्धनग्न शव बेड पर मिला था.
गौरतलब है कि, भदैनी पावर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता (56) का पांच मंजिला ईमारत है. इसमें एक, दो और तीसरे तल पर खुद फ्लैट है. जिसमें पत्नी समेत दो बेटा और एक बेटी की हत्या हुई थी.