बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने हाल ही में केंद्रीय पुस्तकालय का दौरा किया . इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत की . कुलपति ने स्पष्ट कहा कि पुस्तकालय को और अधिक आधुनिक और छात्र–मित्र बनाने के लिए तकनीक का व्यापक उपयोग जरूरी है .
निरीक्षण में कुलपति ने दिए सुझाव
निरीक्षण के दौरान प्रो. चतुर्वेदी ने सुझाव दिया कि छात्रों को डिजिटल संसाधनों तक आसानी से पहुँच दिलाने के लिए पुस्तकालय में ई-लाइब्रेरी, ऑनलाइन जर्नल्स और स्मार्ट टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जाए . उनका मानना है कि आज के समय में केवल पुस्तकों तक सीमित रहना पर्याप्त नहीं है, बल्कि छात्रों को वैश्विक स्तर पर उपलब्ध अध्ययन सामग्री से जोड़ना जरूरी है .
छात्रों को मिलेगा लाभ
कुलपति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुस्तकालय की संरचना और सेवाओं में सुधार करते समय छात्रों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाए. तकनीकी बदलाव से शोधार्थियों और विद्यार्थियों को अधिक सुविधा मिलेगी और वे अपने अध्ययन व शोध कार्यों में तेजी ला सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि यह कदम BHU को तकनीकी दृष्टि से सशक्त शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्थापित करेगा.