Varanasi: प्रदेश भर में थमे बारिश के बाद अब पूर्वांचल में अब गंगा का पानी लौटने लगा है लेकिन अभी प्रदेश भर की नदियों से बाढ़ का खतरा टला नहीं है. इसका असर अब पश्चिम में होने लगा है. वहां से गंगा सहित अन्य नदियों के माध्यम से भारी बारिश का पानी अगले कुछ दिनों में वाराणसी तक पहुंच सकती हैं.
तजा जानकारी के अनुसार अब वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से नीचे आ चुकी है. हालात यह है कि मीरजापुर में गंगा में नौका संचालन तक को अनुमति दे दी गई है. मगर पीछे से आ रहा पानी काफी चुनौती दे सकता है. गंगा के साथ ही यमुना का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. यमुना का पानी आसपास के गांवों की सड़कों पर पानी पहुंच गया है.
बता दें कि बनारस में हुई बारिश और गागा के बढ़ते जलस्तर के बाद वाराणसी के कसी इलाकों में पानी भर गया था जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था, इतना ही नहीं लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए थे. गंगा की जगह गलियों में लोग नाव का आनंद लेने लगे थे.
कहा जा रहा है कि पश्चिमी यूपी और प्रदेश के कई इलाकों में जारी बारिश के बाद एक बार फिर गंगा का जलस्तर बढ़ सकता है जिसके बाद वाराणसी में एक बार फिर बाद जैसे हालात पैसा हो सकते है. क्यूंकि गंगा को चूड लगातार प्रदेश की अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है.