यूपी कुराश सब जूनियर प्रतियोगिता में वाराणसी का जलवा

सहारनपुर में सजोई अखाड़े के खिलाड़ियों ने जीते 5 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक
सहारनपुर में आयोजित उत्तर प्रदेश कुराश सब जूनियर प्रतियोगिता में वाराणसी के सजोई अखाड़े के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. प्रतियोगिता में वाराणसी से कुल आठ खिलाड़ी शामिल हुए थे, जिनमें से अधिकांश ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया.
Also read : NEET की तैयारी करने वाली छात्राओं से हॉस्टल मालिक ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
44 किग्रा वर्ग में दीक्षा पाल, 55+ किग्रा में राजनंदनी राय, 45 किग्रा वर्ग में किशन राय, 50 किग्रा में आयुष अनमोल और 60 किग्रा वर्ग में शुभम वर्मा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए. वहीं 30 किग्रा वर्ग में कौशल राय ने रजत पदक जीता. इसके अलावा गौतम राय और आदर्श यादव ने कांस्य पदक हासिल कर जिले की झोली में और पदक डाले.
Also read : एल्विश यादव के घर फायरिंग, फैली सनसनी
सजोई अखाड़े के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास को अहम माना जा रहा है. यहां खिलाड़ी नियमित रूप से अपनी फिटनेस, तकनीक और खेल कौशल पर काम करते हैं. इसी अनुशासन और मेहनत ने उन्हें राज्य स्तर पर यह शानदार सफलता दिलाई.

News Author




