Wednesday, 03 September 2025

जाम से दिलाएंगे निजात, ट्रैफिक व्यवस्था को मिले 225 नए सिपाही

जाम से दिलाएंगे निजात, ट्रैफिक व्यवस्था को मिले 225 नए सिपाही
Aug 26, 2025, 12:13 PM
|
Posted By Suhani Keshari

वाराणसी : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. इसी क्रम में कमिश्न रेट ट्रैफिक पुलिस को 225 नए सिपाही मिले हैं, जिससे आने वाले दिनों में यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है .

Also read : राजघाट पुल से कूदने जा रहे युवक की पुलिस ने समझाकर बचाई जान


अब तक सीमित बल होने के कारण कई प्रमुख चौराहों और व्यस्त मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रण में कठिनाई आती थी . लेकिन नए सिपाहियों की तैनाती से स्थिति काफी हद तक बेहतर होगी . इन जवानों को शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे गोदौलिया, लहुराबीर, सिगरा, चौक और कैंट क्षेत्र में ड्यूटी पर लगाया जाएगा.


Also read : India Mark Handpumps की होगी जांच, विभाग ने बनाई कार्ययोजना


सुचारू यातायात की जगी उम्मीद


अधिकारीयों का कहना है कि इनकी नियुक्ति से न केवल ट्रैफिक सुचारु होगा बल्कि आम लोगों को जाम से राहत भी मिलेगी . साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक और यातायात नियमों के पालन में भी तेजी आएगी. स्थानीय नागरिकों का मानना है कि अगर ये सिपाही ईमानदारी और तत्परता से काम करेंगे तो काशी की सड़कों पर घंटों लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी . प्रशासन ने भरोसा जताया है कि आने वाले दिनों में काशी की यातायात व्यवस्था पहले से ज्यादा अनुशासित और व्यवस्थित नजर आएगी .

Suhani Keshari

News Author

Suhani Keshari