
वाराणसीः केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि बनारस एक साधारण शहर नहीं है बल्कि यह एक ऐतिहासिक और हजारों वर्ष पुराना शहर है. इसे स्मार्ट सिटी के रूप में बदला जा रहा है. मुझे इसकी बहुत खुशी है. साथ ही जोड़ा कि बनारस में किया जा रहे विकास कार्यों को प्रदेश और केंद्र सरकार बहुत ही गंभीरता से लेती है. वाराणसी के लिए किए गए कार्यों में कोई राजनीतिकरण नहीं की जाती.
केंद्रीय मंत्री वाराणसी में तीन साल बाद आयोजित दिशा की बैठक में अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. बैठक में जिले के सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि दिशा की बैठक हर तीन माह पर हर जिले में आयोजित की जाती है.

सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर हुई चर्चा
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा कि बैठक में जो भी प्रकरण सामने लाए गए थे और जो सरकारी योजनाओं थी उनके क्रियान्वयन को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग चर्चा हुई. इसमें जिले के सभी जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपनी तरफ से कई अच्छे सुझाव भी दिए.
एथेनॉल का गाड़ियों पर खराब असर नहीं
एक सवाल के जवाब में पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं बढ़े नहीं है. इस समय ग्रीन एनर्जी (एथेनॉल) पर भी काम किया जा रहा है. एथेनॉल का गाड़ियों पर कोई भी खराब असर नहीं है. सरकार ने निर्णय लिया था कि नवंबर 2022 तक 10% एथेनॉल का उपयोग किया जाएगा जिसे 5 महीने पहले ही पूरा कर लिया गया. इसके अलावा 20% एथेनॉल बेडिंग 2030 तक पूरा करना था वह भी 5 साल पहले पूरा कर लिया गया है. वाहन बनाने वाली कंपनियों को इसे लेकर कोई भी आपत्ति नहीं है और इथेनॉल प्रोग्राम से अन्नदाता ऊर्जादाता बनता है. इससे प्रदूषण भी कम हुआ है.
बहुप्रतिक्षित मीटिंग हुई पूरी
बैठक में मौजूद चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिस बहुप्रतिक्षित मीटिंग की हम प्रतीक्षा कर रहे थे वह आज पूरी हुई. हम चाहते थे की दिशा कमेटी की बैठक अपने समय पर हो और जो कार्य हैं वह ठीक ढंग से पूरे हो. उन्हें प्रसन्नता है कि केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने इस मीटिंग की अध्यक्षता की.

बीएचयू से बाबतपुर एयरपोर्ट तक मेट्रो बनाने का दिया प्रस्ताव
सपा सांसद ने जानकारी दी कि बैठक में बनारस में BHU से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट तक मेट्रो बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. इसके साथ ही सारनाथ से गोदौलिया तक भी मेट्रो चलाए जाने की बात कही गई है. यदि ऐसा होता है तो नगर वासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. उन्होंने वाराणसी में रोपवे को लेकर कहा कि यह कितना कारगार साबित होगा यह आगे चलकर पता चलेगा.





